Bihar-Up-JharkhandRANIGANJ-JAMURIA

झरिया के लोगों का जल्द हो पुनर्वास ः दलजीत

बंगाल मिरर, झरिया ः सुरक्षा एनजीओ की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह के नेतृत्व में झारखंड राज्य के झरिया एवं डिगवाडीह क्षेत्र में सर्वेक्षण किया रानीगंज। सुरक्षा एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह के नेतृत्व में झारखंड राज्य के डिगवाडीह एवं झरिया क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की एवं पिछले कई वर्षों से झरिया शहर के नीचे बेकाबू आग से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग मुख्यमंत्री से की है। सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि इस आग ने पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया है जो की जान माल के लिए असुरक्षित है इसके कारण यहां के लाखों लोग प्रभावित हैं भारी आग के कारण उत्सर्जित धुएं के कारण अधिकतर लोगों को सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं इसलिए उनके पुर्नवास के बारे में सरकार को जल्द से जल्द फैसला लेने की जरूरत है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात करके इस विषय पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जाएगा एवं जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा संस्था के पदाधिकारियों ने वहां के लोगों से कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री से भी पत्राचार के माध्यम से समस्या से अवगत करवाया जाएगा एवं समस्या का समाधान किया जाएगा । इस मौके पर झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य सामाजिक संस्थानों के सदस्यों ने सरदार दलजीत सिंह का स्वागत फूल का गुलदस्ता देकर किया। एवं वहां की जनता ने एवं जल्द उनके समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *