ASANSOL

BREAKING :ममता सरकार से एक और मंत्री का इस्तीफा

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता ः BREAKING :ममता सरकार से एक और मंत्री का इस्तीफा। राज्य के वन मंत्री सह डोमजूर के विधायक राजीव बनर्जी को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लग गया। शुक्रवार को राजीव बनर्जी ने ममता कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस्तीफा शेयर किया है।

RAJIB BANERJEE RESIGN


गौरतलब है कि राजीव बनर्जी लगातार टीएमसी से दूरी बनाकर चल रहे थे। वह पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार भी सवाल उठा चुके हैं। वह बीते कई बैठकों में भी नदारद रहे थे। उन्हें लेकर जारी अटकलें आज इस्तीफे के साथ ही खत्म हो गई। अब उनका नया राजनीतिक भविष्य क्या होगा, यह आनेवाले कुछ दिनों में स्पष्ट होगा। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वह बीजेपी में जा सकते हैं।

Leave a Reply