Breaking : डेढ़ घंटे फंसी ट्रेन, यात्रियों का हंगामा,शॉर्ट सर्किट से लगी आग,
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : शॉर्ट सर्किट की वजह से इलेक्ट्रिक पोल पर लगी आग, डेढ़ घंटे से अधिक समय से लोकल ट्रेन खड़ी होने के बाद यात्रियों का हंगामा । आसनसोल से बर्दवान जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों ने शनिवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास जमकर हंगामा मचाया ।
बताया जाता है कि आसनसोल यार्ड के पास अचानक से रेलवे लाइन के ऊपर से होकर गुजरने वाले विद्युत के तारों में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आगजनी की वजह से ट्रेनों के परिचालन वाले विद्युत पूरी तरह से बाधित हुआ । जिसके बाद वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को वही रोक देना पड़ा।
इस दौरान आसनसोल से बर्दवान जा रही लोकल ट्रेन करीब साढ़े नौ बजे से पिछले डेढ़ घंटे से वही यार्ड के पास खड़ी है। लोकल ट्रेन में सवार डेली पैसेंजर ने इस दौरान रेल लाइन पर उतर कर वहां हंगामा मचाया। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को सूचना होने के बाद भी इसे ठीक करने में काफी लगाया जा रहा है, जिस वजह से उनके ऑफिस पहुंचने में काफी देरी हो गई है।
बहरहाल रेलवे की ओर से विद्युत तारों को ठीक कर वहां से रेल परिसेवा पुनः बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।