ASANSOL

Railpar traders वेलफेयर एसोसिएशन का मंत्री ने किया समर्थन

बंगाल मिरर,आसनसोल : Asansol डिपू पाड़ा के दुर्गा मंदिर परिसर में रेलपार ट्रेडर्स Railpar traders वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के विधि, न्याय व श्रम मंत्री मलय घटक और नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

Railpar traders

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन बहुत दिनों से अपनी मांग को लेकर अपनी हक की लड़ाई लड़ रहा है। उनके लड़ाई में हम हमेशा उनके साथ है।

उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से बनायी जा रही फ्रेट कॉरिडोर का समर्थन करते हैं ।मगर यहां के दुकानदारों को उनका क्षतिपूर्ण सहित सभी मांगों को पहले पूरा करना होगा।

वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल के सांसद व केंद्रीय मंत्री दो बार के सांसद है, वह आज तक उनलोगों की समस्याओं को लेकर कुछ नहीं किया। उनकी आलोचना करना ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में मानविकता है। वह हमेशा मनुष्य की भले की बात करती है।

उन्होंने कहा रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ है, उनके पास रहेंगे। इस मौके पर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, तृणमूल नेता राजा गुप्ता, रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पार्थ आचार्या, सचिव आशीष चटर्जी, विनय कृष्णधर, गोपाल कुंडू, जयदेव गोस्वामी, काशीनाथ बनर्जी, मो. इसरार, संजय रजक, पार्थ भटाचार्या, सुजय घोष सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *