मायुमं व आर्ट आफ लिविंग का परीक्षण शिविर
बंगाल मिरर, कुल्टी: मारवाड़ी युवा मंच कुल्टी एवम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा
कुल्टी अग्रसेन भवन धर्मशाला में गुरुबार को नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का शुभारम्भ सर्वप्रथम चिकिस्ता के माध्यम से मानव एवम राष्ट्रसेवा के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के लिए नाड़ी परीक्षण बिशेसज्ञ डॉ गौरी शंकर मिश्रा को कुल्टी अग्रसेन भवन धर्मशाला कमेटी एवम मारवाड़ी युवा मंच प्रबंधन कमेटी के सदस्यों द्वारा साल एवम बुके देकर सम्मानित किया गया।
शिविर के दौरान चिकितशक एवम बिशेसज्ञ डॉ गौ
री शंकर मिश्रा ने नाड़ी परीक्षण के माध्यम से लोगो के शारीरिकी बिमारिओ की जांच के साथ उनके उपचार बताया ।
इस संदर्भ में आर्ट ऑफ लिविंग एवम
शिविर के संयोजक सुरेश कुमार साव ने बताया कि महीने में एकबार शिविर लगाई जाएगी ताकि लोगो को नाड़ी परीक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जा सके ।
शिविर में केंदुआ बाजार, रानितलाब, कुल्टी स्टेशन रोड , सियालडंगाल , लालबाजार, इंदिरागांधी कालोनी सहित कुल्टी के बिभीन्न ग्रामीण क्षेत्रो से आये पुरुष एवम महिलाओ ने नाड़ी परीक्षण के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य जांच कराया ।
नाड़ी परीक्षण शिविर के दौरान बिशिष्ट अतिथियो में
अग्रसेन भवन धर्मशाला कमेटी के सचिव राजेन्द्र पोद्दार, संजुक्त सचिव अनूप सराफ , कोशाध्यक्ष अजय खेतान, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, आर्ट ऑफ लिविंग एवम कार्यक्रम के संयोजक , बिकाश कुमार बर्णवाल, सुरेश कुमार साव, विकी साव, अमित दास, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।