चुनाव की तैयारी में जुटा पुलिस-प्रशासन
बंगाल मिरर, आसनसोल ः राज्य में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा फरवरी में ही होने की संभावना है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार देर शाम आसनसोल सर्किट हाउस के सभागार में पश्चिम बर्द्धमान जिला प्रशासन और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। बैठक का नेतृत्व डीएम पूर्णेंदु कुमार माजी एवं पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने किया।
बैठक में जिले सभी एडीएम, बीडीओ, एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी, एसीपी, थानेदार आदि शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान डीएम एवं सीपी ने निर्देश दिया कि चुनाव के मद्देनजर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सतर्क रहें। आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन को तटस्थ रूप से कार्य करना है। जिले में जो भी संवदेनशील और अति संवेदनशील इलाके हैं, उसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया ।