नरोत्तम मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: अंडाल के काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डे पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आगमन हुआ।वही उनके स्वागत के लिए हरिपुर निवासी समाजसेवी भाजपा नेता श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा फूलों का हार पहना अभिवादन किया इस दौरान हवाई अड्डे पर उपस्थित बीजेपी नेताओं एवं समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
तदुपरांत एक विशाल काफिले के संग मंत्री नरोत्तम मिश्रा रानीगंज विधानसभा अंतर्गत अंडाल ब्लॉक कार्यालय के समीप भाजपा के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने सभा से पहले कृषकों के घर पहुंच कर मुट्ठीभर अन्न का संग्रह किया। चाय पर चर्चा के दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीएमसी सरकार के खिलाफ अपनी दहाड़े भरी।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भारत माता की जय के साथ अपनी बातें प्रारंभ की। उन्होंने कहा बंगाल में सिर्फ ममता बनर्जी की जय बोली जाती है भारत माता की जय कही नही बोली जाती,यहां सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति होती है। इसी कारण इस बार बंगाल में राष्ट्रवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति का चुनाव होगा। बंगाल में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, अध्यात्म को जन्म देने वाली धरती अपना अस्तित्व खो रही है। ममता दीदी के सारे करीबी पैसे वाले बनते जा रहे है उनके ही लोग बालू माफिया भू-माफिया, कोयला माफिया बने बैठे है। सिर्फ इन्ही लोगों के हाथ में पैसा आ रहा है जिस कारण गरीबी बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा आप लोगों ने सब को मौका देकर देखा एक बार बीजेपी को मौका देकर देखें बंगाल की शक्ल-सूरत बदल जाएगी। उन्होंने कहा अबकी बार बंगाल में भाजपा 200 सीटों से विजय प्राप्त कर इतिहास रचने जा रही है, जो आपके सहयोग बिना संभव नहीं।हरिपुर के भाजपा नेता श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अराजकता एव अत्याचार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है तथा इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता तृणमूल कांग्रेस को करारी हार देगी।
तृणमूल कांग्रेस द्वारा 10 वर्षो तक जनता को केवल ठगा है तथा उन्हें उनके मौलिक अधिकार से वंचित रखा।आम जनता भी तृणमूल कांग्रेस के मंसूबों को जान चुकी है तथा इस बार के चुनाव में जनता वोट से तृणमूल कांग्रेस को हरा उनका घमंड चकनाचूर कर देगी। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घरुई, जिला महासचिव श्रीदिप चक्रवर्ती, इंदुसेखर मिश्रा, मंडल – 2 अध्यक्ष जयंत मिश्रा, मदन त्रिवेदी, सभापति सिंह, श्यामसुंदर गुप्ता इत्यादि।