ASANSOL

ASANSOL से गोंडा, टाटा, हल्दिया के लिए एक्सप्रेस ट्रेन

बंगाल मिरर, आसनसोल,  जनवरी 30, 2021 :
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे आसनसोल-गोंडा (साप्ताहिक), आसनसोल-हल्दिया और आसनसोल-टाटा नगर (त्रैसाप्ताहिक) स्पेशल ट्रेनें चलाएगी ।

 (1)        03509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक स्पेशल 02.02.2021 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 16:15 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:00 बजे गोंडा पहुंचेगी ।

03510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल 03.02.2021 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक बुधवार को गोंडा से 15:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 11:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

(2)        03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल 02.02.2021 के प्रभाव से (रविवार को छोड़ कर ) अगले आदेश जारी होने तक आसनसोल से 05:40 बजे खुलेगी और उसी दिन 11:35 बजे हल्दिया पहुंचेगी ।

03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल 02.02.2021 के प्रभाव से (रविवार को छोड़ कर ) अगले आदेश जारी होने तक हल्दिया से 13:00 बजे खुलेगी और उसी दिन 18:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

(3)        03512 आसनसोल-टाटा नगर (त्रैसाप्ताहिक) स्पेशल 02.02.2021 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को आसनसोल से 09:00 बजे खुलेगी और उसी दिन 12:25 बजे टाटा नगर पहुंचेगी ।

03511 टाटा नगर-आसनसोल (त्रैसाप्ताहिक) स्पेशल 02.02.2021 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को टाटा नगर से 13:30 बजे खुलेगी और उसी दिन 17:00 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *