ASANSOLKULTI-BARAKAR

केंद्र के खिलाफ कुल्टी में TMC का जुलूस

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । केंद्र सरकार के राज्य के प्रति वंचना तथा कृषि बिल के विरोध में तृणमूल यूथ कॉग्रेश कुल्टी ब्लॉक द्वरा एक विशाल पैदल रैली बराकर हनुमान चढाई से बराकर स्टेशन तक निकाली गई।

जिसमे मुख्य रूप से तृणमूल यूथ जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ,शिक्षक सेल नेता अशोक रुद्र, कुल्टी बिधायक उज्जवल चटर्जी , नगरनिगम बोोर्ड सदस्य तबसुम आरा ,कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ अध्यक्ष बाबन मुखर्जी महेश्वर मुखर्जी ,प्रेम नाथ साव ,रंजीत राय ,ललन सिंह ,पपू सिह ,सुबल चक्रवती छात्र नेता जतिन गुप्ता ,तूफान चक्रवर्ती,,दीनानाथ दास। सहित भारी संख्या ने महिला पुरुष कार्यकर्ता ने भाग लिया ।


इस मोके पर जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार विकाश का कार्य नाकरके देश मे राम का नाम पर दंगा फैलाने का कार्य कर रही है आज किशान इतनो दिनों से आंदोलन किये जारहे है मगर केंद्र सरकार उस पर ध्यान नही दे री है अगर कृषि बिल पर जल्द फैसला नही लिया गया तो तृणमूल कॉग्रेश द्वरा पूरे राज्य भर में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा ।


कुल्टी बिधायक उज्वल चटर्जी ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि यह महा रैली केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ में है कुल्टी के जन्ता ममता बनर्जी के साथ हमेशा रही है औऱ इस बार भी रहेगी हमारी ममता दीदी फिर एक बार मुख्यमंत्री बनने जारही है । कुल्टी यूथ अध्यक्ष बबन मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकाश में रोड़ा बानरहि है हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनकल्याण के लिए कई योजनाएं घर घर पहुचा रही है द्वारे द्वारे सरकार द्वरा स्वास्थ साथी कार्ड , सबुज साथी ,कन्या श्री ,रूपा श्री ,12 वी के बचो को टेब देना हो जैसी कई योजनाएं सरकार घर घर पहुचा रही है कुल्टी की मूल समस्या पानी की थी जो समाप्त कर दिया गया