चुनाव के लिए कमर कसकर उतरने का निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल: चुनाव के लिए कमर कसकर उतरने का निर्देश। आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्षद और वार्ड अध्यक्षों को लेकर राज्य के श्रम कानून मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में रविंद्र भवन बैठक की गई।




इस दौरान सभी को निर्देश दिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कमर कस कर मैदान में उतर जाएं दीवार लेखन से लेकर के विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार पर जोर दें जनसंपर्क बढ़ाएं।
बैठक में तृणमूल नेता अभिजीत घटक,गुरदास चटर्जी रॉकेट, बबीता दास, राजू आहलूवालिया अल्पना बनर्जी, देवाशीष बनर्जी, भानु बोस आदि मौजूद थे