ASANSOL

मिथिला चेतना सांस्कृति समिति का वनभोज

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल मिथिला चेतना सांस्कृति समिति का बनभोज घाघरबुड़ी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ । इस कोयलांचल एवं शिल्पांचल के हजारों की संख्या में मिथिलांचल के के लोगों ने भाग लिया ।  समिति के उपाध्यक्ष शम्भु नाथ झा ने बताया मिथिलांचल के लोगों के उत्थान के लिये विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । बनांचल एक्सप्रेस को रांची से सहरसा तक चलाया जाय इसके लिए संस्था के तरफ से रेल मंत्री को जल्द ज्ञापन सौंपा जायेगा इस पर सहमति बनी । मैथिली गीतों से महिलाओं से माहौल को खुशनुमा बना दिया । आशीष भारद्वाज, डा एस एन झा, सुनील मिश्रा , देवकांत झा, मोहन मिश्रा, सुधीर झा, मदन झा एवं हजारों सदस्य मौजूद थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *