ASANSOL

TMC हिन्दी सेल ने बाँटे कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल : TMC हिन्दी सेल ने बाँटे कंबल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 23 स्थित चांदमारी रिक्रिएशन क्लब तृणमूल कांग्रेस हिंदी सेल की ओर से जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर 560 जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया। इस अवसर पर तृणमूल हिंदी सेल के जिला संयोजक मनोज यादव पूर्व पार्षद वसीम उल हक, अरविंद पंडित, मौलाना अरसद रजा, शिवम पंडित, अजय प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी सेल के जिला संयोजक मनोज यादव ने कहा कि बीते 10 साल में ममता बनर्जी ने बिना भेदभाव सभी के लिए काम किया है हिंदी भाषियों के लिए भी काफी कार्य किया गया है हिंदी कॉलेज आसनसोल में खोला गया राज में हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है हिंदी स्कूलों को अपग्रेड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *