नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ने फाड़ी प्रभारी को दी विदाई
बंगाल मिरर, नियामतपुर :नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से नियामतपुर फाड़ी प्रभारी पलाश मंडल को विदाई दी गई। मौके पर चेंबर के अध्यक्ष महेंद्र संघई, सचिव सचिन बालोदिया राजेश डोकानिया, आकाश वर्मा, सुनील गोयनका, आशोक डोकानिया, आशीष घीड़िया, संजय दास, संदीप डोकानिया, आनंद घीड़िया, पापन चौधरी आदि मौजूद थे।



