KULTI-BARAKAR

Barakar सेवानिवृत्त शिक्षक का रुपयों से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार

बंगाल मिरर, साबिर अली, बराकर 3 फरवरी : Barakar सेवानिवृत्त शिक्षक का रुपयों से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार। बराकर फाड़ी अंतर्गत वार्ड नंबर 68 मे श्री मारवाड़ी विद्यालय की ओर जाने के क्रम मे बुधवार की दोपहर अवकाश प्राप्त शिक्षक नेपाल चंद्र कुंडू से 70 हजार रुपया छिनतई कर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए ।घटना की सूचना बराकर पुलिस को दी गई ।


इस संबंध मे श्री मारवाड़ी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक नेपाल कुंडू अपने किसी निजी काम के लिए बेगुनिया बाजार के डिसरगढ़ रोड स्थित यूबीआई बैंक से 70 हजार रुपया लेकर सब्जी के थैला मे रख पैदल ही स्टेशन रोड के रास्ते रेलवे टेनल के पास से घर की ओर जा रहे थे ।इसी बीच रेलवे टेनल के मद्रासी पाड़ा चौराहा के निकट पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवक सब्जी के थैला को झपट्टा मार कर उनसे छीन कर रामनगर की ओर फरार हो गए ।

जबकि घटना स्थल के निकट 8 से 10 लोग हमेशा रहते है ।हल्ला होने पर स्थानीय युवकों को छिनतई की घटना शिक्षक द्वारा दी गई ।घटना स्थल पर बराकर फाड़ी के अधिकारी पहुचकर मामले की जांच कर रहे है ।

:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *