ASANSOLKULTI-BARAKAR

BMS का इसीएल मुख्यालय पर प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ में वो तागत है जो सरकार को झुका भी सकती है

बंगाल मिरर,  संजीव यादव, बराकर । भारतीय मजदूर संघ BMS द्वारा सकतोड़िया स्थित इसीएल मुख्यालय के समक्ष 17 सूत्री मागों का लेकर एक दिवष्य धरना प्रदर्शन किया गया ।जिनमे सरकार द्वरा कॉलयरी को निजी करन का घोर विरोध किया ।

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, के उपाध्यक्ष गोरा चंद चटर्जी ने कहा की कोयला मंत्री ने जब कहा कि हम कोयला सेक्टर को प्रायवेट कर रहे है तो भारतीय मजदूर संघने सबसे पहले सरकार का विरोध किया श्री चटर्जी ने कहा कि बंगाल में 1लाख 25 हजार पुलिस का पोस्ट अभी तक खाली है शिक्षको को भर्ती नही किया जारहा है सिविक भोलेन्टियर के सहारे थाने को चलाया जारहा है । श्री चटर्जी ने कहा कि सीएमडी सीबीआई से बचने के लिए सीआईडी जाच की माग कर रहे है ।

BMS का प्रदर्शन

सरकार उन चीजी को पहले बेच रहा है जो कम्पनियां सरकार को ज्यादा फायदा देती है भारतीय मजदूर संघ में वो तागत है जो सरकार को झुका भी सकती है । 14 परसेंट एफ डी आई का विरोध करते है । ऊक्त बाते पश्चिम बंगाल भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री गणेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा रहे थे श्री मिश्रा ने कहा कि ठेकेदार मजदुरो के साथ को उनका हक नही दिया जारहा है

ठेकेदार मजदुरो को सरकार द्वरा तय वेतन नही दिया जारहा है उन्होंने कहा कि सभी आउटसोर्सिग कम्पनियां भ्रष्टाचार से भरी है आज यह आंदोलन की शुरुआत है जो थमने वाला नही है । महामंत्री पश्चिम बंगाल बीएमएस के उजल मुखर्जी ,सपश्चिम बंगाल बीएमएस सचिव जय नाथ चौबे, जिला सचिव धर्म चन्द्र मिश्रा ,प्रदेश महामंत्री उज्वल मुखर्जी ,  श्री मति मोनिका सरकार ,गोबिंद माझी ,बिनोद सिह ,अगन्त उपाध्य ,अभय कृष्ण चौधरी ,धनन्जय पांडे, निरन चन्द्र दास,असीम मिश्रा ,मोहन मण्डल ,लछमी घोसाल ,मोनिका सरकार ,भास्कर आचार्यजी , के अलावा भारी संख्या में मजदूर लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *