CID ने शुरू की कोयला तस्करी की जांच
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी : कोयला तस्करी मामले की जांच में अब सीबीआई और इडी के बाद राज्य की खुफिया संस्था सीआईडी CID भी जुट गई है। सीआईडी डीआईजी अनुराग ठाकुर के नेतृत्व मे अब कोयला घोटाले की जांच के लिए शुक्रवार को कोयलांचल में पहुंची। इसीएल के विभिन्न इलाकों में टीम के अभियान से हड़कंप मचा रहा।
। 15 से 20 अधिकारियों की एक टीम पहले कजोड़ा आफिस फिर कजोड़ा के लछिपुर हरिशपुर के तालडांगा शिव मंदिर के पीछे सहित तमाम ओ सीपी पंहुची। गौरतलब है कि इसके पहले पिछले कई दिनों सीबीआई की टीम ने कजोड़ा एरिया के हरिशपुर जेके रोप-वे बक्तारनगर आदि इलाको मे अभियान चला रही थी। इस संदर्भ मे अनुराग ठाकुर ने कहा कि ईसीएल द्वारा किए गए शिकायत के बाद वह जांच करने आए हैं।