ERRWO व DRM ने 69 मेधावियों को सम्मानित किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : ERRWO व DRM ने 69 मेधावियों को सम्मानित किया। आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक DRM सुमित सरकार और पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन ERRWO ने आज मेधावियों को सम्मानित किया। जिन्होंने X एवं XII की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया है । अखिल भारतीय स्तर, पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल ने रेलवे परिवार के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया । विवेकानंद इंस्टीच्यूट ( डूरंड ) में आयोजित एक समारोह के तहत रेलवे कार्मिकों के उन बच्चों पर आगे के कैरियर के लिए प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश किया है । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने शैक्षणिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में रेलवे के बच्चों के शानदार प्रदर्शन का सदैव सम्मान किया है ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 69 विद्यार्थियों को सम्मानित किया
आज वर्ष 2019-2020 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 69 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । आज , पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय / आसनसोल के 08 छात्र , पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय । अंडाल के 04 छात्र और पूर्व रेलवे उच्चतर विद्यालय आसनसोल के 07 छात्रों को , जिन्होंने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 85 % से अधिक अंक प्राप्त किए है , सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा , रेल कर्मचारियों के 07 ऐसे बच्चे , जिन्हें आगे के अध्ययन के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) , कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज , भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स ( धनबाद ) , रामपुरहाट गाँवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ( पश्चिम बंगाल ) , इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एण्ड रिसर्च ( IISER ) / भोपाल आदि में दाखिला मिला है , को सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त , पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन ने रेलवे स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले रेलवे कर्मचारियों के 24 बच्चे जिन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 85 % और उससे अधिक तथा 19 बच्चे जिन्होंने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 85 % और उससे अधिक अंक प्राप्त किया है , को सम्मानित किया । इस अवसर पर एम . के . मीना , अपर मंडल रेल प्रबंधक , वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा समेत मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण एवं साथ ही पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे ।