ASANSOL

कोयला तस्करी : आसनसोल रेल मंडल के 3 अधिकारियों से सीबीआई ने की पूछताछ


बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने रेलवे के आसनसोल मंडल के तीन अधिकारियों से पूछताछ की है।

गुरुवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मुख्य नियंत्रक और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तथा बराबनी के स्टेशन प्रबंधक से केंद्रीय एजेंसी की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने पूछताछ की। अधिकारियों से यह स्पष्ट करने को कहा गया कि ‘चोरी’ के 500 टन कोयले को रेलवे के क्षेत्र में कैसे रखा गया था। ईसीएल ने दिसंबर 2019 में ‘चोरी’ के कोयला की जब्ती की थी।

गौ तस्करी CBI चार्जशीट

सीबीआई मामले में मुख्य आरोपित अनूप मांझी उर्फ लाला के करीबी सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है। कोयला की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी के निदेशक माझी गिरफ्तारी से बच रहे हैं। सीबीआई पश्चिम बंगाल के आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में कथित अवैध कोयला खनन के संबंध में दो कारोबारियों रणधीर कुमार बरनवाल और मनोज अग्रवाल से पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में माझी से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने माझी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पिछले साल 28 नवंबर को चार राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तलाशी ली थी। सीबीआई की एक टीम 23 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर गई थी और मामले में उनकी पत्नी रूजीरा से पूछताछ की थी।

Leave a Reply