रेलपार में अभिजीत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के सप्ताहव्यापी सफाई अभियान के तहत बोरो तीन के रेलपार इलाके में बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान अभियंता शुभाशीष दे, बिधान मुखर्जी, एसआई सुशांत श्याम, बोरो कर्मी दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे।
बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक के साथ कर्मियों ने इलाके में सफाई अभियान चलाया। लोगों से शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ 7 दिन ही नहीं बल्कि, नियमित स्वच्छता की आदत डालें।