जिनका ट्रेड लाइसेंस नहीं बना, 8-12 कैंप का लाभ उठायें ः झा
बंगाल मिरर, आसनसोल ः जिनका ट्रेड लाइसेंस नहीं बना, 8-12 कैंप का लाभ उठायें ः झा, आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा के तरफ से सभी व्यवसायियों को सुचित किया जाता है कि जो अभी भी ट्रेड़ लाईसेंस सरलीकरण का लाभ नहीं उठा पायें हैं । वो 8.2.21 से 12.2.21तक दिन के 11 बजे से 3 बजे तक आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स में आकर ‘ ट्रेड़ लाईसेंस बनाना हुआ आसान ‘ का लाभ उठा सकतें हैं । महिलाओं के लिए लाइन की अलग व्यवस्था की गई है । ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की योजना है ।




कल दुर्गापुर में ADDA एवं Asansol Municipal Corporation के संयुक्त कार्यक्रम में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने ADDA एवं Asansol Municipal Corporation दोनों के द्वारा एक ही जगह के उपर शुल्क लेने का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा किसी एक ही संस्था को शुल्क लेना चाहिए । उन्होंने दोनों संस्थाओं में चेम्बर का नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की । ADDA एवं Asansol Municipal Corporation हर माह चेम्बर के साथ मिलकर सरलीकरण केम्प का आयोजन करें । अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने भी वक्तव्य रखा ।