RANIGANJ-JAMURIA

किसानों का समर्थन : Jamuria में अभिजीत के नेतृत्व में Tractor Rally

बंगाल मिरर, जामुड़िया ः किसानों का समर्थन : Jamuria में अभिजीत के नेतृत्व में Tractor Rally। आसनसोल के जामुड़िया में तृणमूल कांग्रेस द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इसका नेतृत्व जामुड़िया के को-आर्डिनेटर अभिजीत घटक ने किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

जामुड़िया के को-आर्डिनेटर अभिजीत घटक ने कहा कि  केंद्र की भाजपा सरकार एक के बाद एक जनविरोधी नीतियों को लागू कर जनता को परेशानी में डाल रही है। केंद्रीय संस्थानों का निजीकरण करने के साथ, नया श्रम कानून, नई शिक्षा नीति उसके बाद कृषि बिल को लेकर देश के गरीब किसानों की हक की कमाई भी छीनना चाह रही है। सरकार अविलंब इस बिल को रद करे। 

Leave a Reply