ASANSOL

तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ में जिले के दो युवाओं को महत्वपूर्ण पद

तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ का विस्तार, आदर्श एवं जतीन शामि्ल

बंगाल मिरर, आसन सोल ः
तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ का विस्तार
, तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ में जिले के दो युवाओं को महत्वपूर्ण पद। तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्त , चेयरमैन , सांसद दिनेश के नेतृत्व में प्रकोष्ठ की राज्य कमेटी का विस्तार किया गया है । इसके तहत 13 उपाध्यक्ष10 सचिव , 5 जोनल ऑब्जर्वर को जनरल सेक्रेटरी के पद का भी अतिरिक्त भार दिया गया । कमेटी में पश्चिम बर्द्धमान जिले के दो युवाओं को महत्वपूर्ण पद दिया गया है।

also read : राज्य के हिंदीभाषियों पर दीदी को भरोसा ः विवेक

आदर्श शर्मा
जतिन गुप्ता

यहां बता दें कि कमेटी में 13 उपाध्यक्षो में जो उनके नाम हैं नाम शामिल हैं वह हैं धनंजय सिंह ( हावड़ा ) , डॉक्टर हरेंद्र सिंह ( हावड़ा ) , केपी सिंह ( कोलकाता ) , सुरेश पांडेय ( कोलकाता ) , आदर्श शर्मा ( आसनसोल ) , सुरेश मिश्रा ( हुगली ) , विजय उपाध्याय ( कोलकाता ) , दिनेश बजाज ( कोलकाता ) संजय टिबरेवाल ( सिलीगुड़ी ) , दिनेश जैन गंगवाल ( कोलकाता ) , डॉ . सुग्रीव सिंह( हावड़ा ) राम प्यारे राम ( कोलकाता ) व श्रेया पांडे( कोलकाता )

कमेटी की ओर से पांच जोनल पर्यवेक्षक को अतिरिक्त दायित्व के साथ जनरल सेक्रेटरी के तौर पर जिम्मेदारियां दी जा रही हैं । उनके नाम हैं राजेश सिन्हा ( प्रेसिडेंसी रेंज ), रविशंकर पांडेय ( मिदनापुर ) ,संजय शर्मा ( जलपाईगुड़ी ), श्यामलाल महतो ( मालदह ), जगदीश शर्मा ( बर्दवान )। इसके साथ ही कमेटी का विस्तार करते हुए 10 सचिव भी कमेटी से जोड़े गए हैं । उनमें सिद्धार्थ प्रसाद ( सिलीगुड़ी ) , जतिन प्रसाद ( पश्चिम बर्दवान ) , विमल सिंह ( कोलकाता ) , मनिंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ( कोलकाता ) , अशोक झा ( कोलकाता ), शैलेश राय ( हावड़ा ) , संतोष सिंह (हुगली), मीनाक्षी गुप्ता ( कोलकाता ) , अत्रि शर्मा ( सिलीगुड़ी ) व सोमनाथ श्याम ( उत्तर 24 परगना ) है।

Leave a Reply