PURULIA-BANKURAWest Bengal

राज्य के हिंदीभाषियों पर दीदी को भरोसा ः विवेक

TMC Hindi Cell की बैठक अनाड़ा में

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  पुरुलिया जिला तृणमूल कॉग्रेश हिंदी प्रकोष्ठ TMC Hindi Cell की एक बैठक अनाड़ा में कीगई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के चेयरमैन व राज्यसभा के पूर्व सांसद विवेक गुप्ता पहुचे ।

जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित थे पुरुलिया जिला तृणमूल कॉग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव , पश्चिमी बर्धवान तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज यादव ,सरिता तुरी जिला परिषद सदस्य,सुरेंद्र राम ,मनोज सहब्बू, तृणमूल कॉग्रेश पाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष पुलक बनर्जी ,संजय शर्मा ,महेंद्र साव ,।सभा प्रारंभ के पहले आये हुए मुख्य अतिथि हिंदी प्रकोष्ठ के चेयरमैन विवेक गुप्ता सहित आये हुए अतिथियों को फूलो का बुके पार्टी का दुपट्टा देकर शांति भूषण यादव ने समानित किया ।

TMC Hindi Cell

इस मौके पर TMC Hindi Cell विवेक गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के हिंदीभाषियों पर जो भरोसा करके लोगो को जिमेवारी दी है उसपर हम लोगो औऱ भी कार्य करना उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग घर घर जाकर ममता बनर्जी द्वरा किये जारहे कार्य स्वाथ साथी कार्ड ,सबुज साथी कन्या श्री ,बिरधा पेंशन ,मछली पालन ,9 वी 12 वी के बचो को टेब उपलब्ध कराना ,स्कूली बचो को साइकिल देना ,द्वारे द्वारे सरकार जैसी योजनाओं को घर घर जानकारी देनी है ।

ममता सरकार में जितना विकाश का कार्य हुआ आज तक कभी नही हुआ

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि ममता सरकार में जितना विकाश का कार्य हुआ आज तक कभी नही हुआ । आज गाँव गाँव मे सड़को का जाल बिछ गया है हर ब्लॉक में हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया है श्री यादव ने कहा कि बजट में ममता बनर्जी ने किसानों को कृषक बंधु योजना के तहत 5 हजार मिलने वाली राशि को 6 हजार किया गया उसका हमलोग स्वागत करते है

ममता बनर्जी सरकार हर वर्ग के लोगो को एक सूत्र में बाध कर रखी है ममता सरकार ने कहा कि साल में दो बार घर घर जाएगी सरकार जो कि किसी राज्य में नही किया जाता है श्री यादव ने भजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार जात पात की राजनीति कर लोगो को आपस मे लड़ाने का कार्य कर रही है । इस मोके पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता गन उपस्थित थे ।

Leave a Reply