ASANSOLASANSOL-BURNPUR

कृषि कानून के विरोध में Asansol में जीटी रोड जाम

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः कृषि कानून के विरोध में Asansol में जीटी रोड जाम। कृषि कानून के विरोध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर की ओर से शनिवार को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध जताया गया इस दौरान इसी आंदोलन के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई तथा वापस लो कानून कभी नारा दिया गया द्वारा प्रभात कमेटी ने भगत सिंह रोड पर चक्का जाम कर विरोध जताते हुए कहा कि किसी कानून को वापस लेना होगा नहीं तो नो फॉर्मर नो फूड का रवैया किसान अपनाएंगे।

alos read ASANSOL में सप्ताहव्यापी Cleanliness Drive की भव्य शुरूआत

कृषि कानून के विरोध

ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को मौत के मुंह में ढकेल रही है। आज लाखों किसानों ने ठंड में राजधानी दिल्ली की घेराबंदी कर रखी है। इस आंदोलन में तीन किसान शहीद भी हो गये है। लेकिन किसान अपनी मांग पर एकजुट हैं।उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद किसानों की आय दोगुना करेंगे। लेकिन सत्ता में आते ही इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। किसानों की अपील के बावजूद कार्पोरेट के दबाव में मोदी सरकार एमएसपी बढ़ाने के लिए कानून नहीं बना रही है। आज अन्नदाताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सरकार अपने अड़ियल रुख से पीछे हटे और अन्नदाताओं की आवाज सुने।

also read – राज्य पुलिस में व्यापक फेरबदल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *