ASANSOLKULTI-BARAKAR

विधायक ने किया देवी मंदिर का शिलान्यास

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोदपुर गांव में कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी के सफल प्रयास से एडीडीए फंड द्वारा देवी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया। विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने बताया कि इस देवी मंदिर के निर्माण के लिए पूर्व पार्षद सरोज कर्मकार एवं उनकी टीम ने प्रस्ताव रखा था एवं यहां के निवासियों को देवी मंदिर की जरूरत थी इसलिए आज यहां लगभग 16 लाख रुपए के अनुदान से देविमंदिर का निर्माण कार्य सुरु किया गया है।


वही मौके पर उपस्थित पूर्व पार्षद सरोज कर्मकार ने बताया कि इस बस्ती में देवी मंदिर को बनवाने को लेकर के काफी दिनों से प्रयास थी जो आज हमारे सबसे प्रिय विधायक श्री उज्जवल चटर्जी के सफल सहयोग से हो पाया है

विधायक उज्जवल चटर्जी द्वारा पूरे कुल्टी वासियों को उन्नति के बहुत सारे कार्य साथ ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, सभी धर्मों के लिए अपने हृदय में जगह रखने वाले विधायक उज्जवल चटर्जी ने यह सभी कार्य अपने सफल प्रयास से किए हैं । आज सोदपुर ग्राम वासियों को सौगात के रूप में देवी मंदिर दिए हैं यहां के लोग इस कार्य से काफी खुश हैं और मैं भी विधायक उज्जवल चटर्जी को धन्यवाद प्रकट करता हूं।
मौके पर उपस्थित थे पिकलू घोष, मौमिता सेनगुप्ता, अनिरुद्ध कर्मकार इत्यादि तृणमूल समर्थक आदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *