SAFE DRIVE-SAVE LIFE जागरूकता अभियान
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ःSAFE DRIVE-SAVE LIFE जागरूकता अभियान। आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को शहर के हट्टन रोड मोड़ पर जागरूकता अभियान चलाया गया। साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी तापस दुबे के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही ट्रैफिक जागरूकता के लिए माइकिंग की गई।
ट्रैफिक गार्ड प्रभारी तापस दुबे के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने वाहनों पर जागरूकता संदेश लिखे स्टिकर चिपकाये। सभी को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को कहा। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।