ASANSOLLatestNationalWest Bengal

Breaking : गौ तस्करी CBI चार्जशीट दाखिल किया

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल :  भारत बांग्लादेश सीमा पर गौ तस्करी Cow smuggling मामले में सोमवार को सीबीआई CBI ने आसनसोल सीबीआई अदालत में 7 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट Charge sheet दाखिल किया.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इनामुल हक एवं उसकी पत्नी संतीश कुमार एवं उनकी पत्नी तथा सतीश कुमार के ससुर एवं गुलाम मुस्तफा एवंग अनरुल सेख के खिलाफ सीबीआई ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 11 एवंग 12 तथा भादवि के 420 तहत 120 बी के तहत चार्जशीट दाखिल किया गया है।   

गौ तस्करी CBI चार्जशीट

आसनसोल सीबीआई अदालत की जज जयश्री बनर्जी ने गौ तस्करी मामले में सीबीआई CBI द्वारा दाखिल चार्जशीट को ग्रहण किया एवं मामला संख्या स्पेशल केस 1 / 21 के तहत 7 आरोपितों के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सतीश कुमार फिलहाल जमानत पर है। इनामुल हक आसनसोल जेल में कैद है । जिसकी अगली पेशी आसनसोल सीबीआई अदालत में 10 फरवरी 2021 को है सीबीआई ने आरोप पत्र में 5 आरोपितों को भगोड़ा घोषित किया है ।

also read जितेन्द्र को मिला एनर्जी बूस्टर, शुवेंदु को किया चैलेंज

जबकि इस मामले में सीबीआई को अनूप माझी उर्फ लाला बिनय मिश्रा एवं सतीश कुमार के पुत्र भुवन भास्कर की तलाश है।
जहां सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरोपित लाला उर्फ अनूप माझी एवं बिनय मिश्रा के खिलाफ आसनसोल सीबीआइ अदालत गिरफ्तारी का वारंट जारी कर चुकी है लेकिन आज तक सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नही कर पायी 

लाला एवं बिनय के विदेश में छिपे होने की आशंका

सीबीआई को आशंका है कि अनूप माजी उर्फ लाला एवं बिनय मिश्रा सीबीआइ के गिरफ्तारी से बचने के लिए बिदेश में छिप गए है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बिनय मिश्रा के पास 3 पास पोर्ट है लाला एवंग बिनय मिश्रा सिंगापुर, मलेशिया अथवा मिडिल ईस्ट में छुपने की आसंका है सीबीआई बहुत जल्द लाला एवंग बिनय मिश्रा के इंटरपोल की सहायता से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर उन्हे बिदेश से प्रत्यावर्तन कर भारत लाने की प्रक्रिया कर सकती है।

Leave a Reply