प्रबंधन की कोशिश नाकाम, सुगम पार्क में आन्दोलन जारी
बंगाल मिरर, आसनसोल (Asansol News Today) ः आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत आवासीय कालोनी सुगम पार्क प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सुविधाओं की मांग पर वहां फ्लैट में रहनेवाले निवासी रविवार को फिर से आन्दोलन पर उतर आये। बुधवार को लोगों के आन्दोलन के बाद प्रबंधन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपों को बेबुनियाद करार दिया गया था। लेकिन आक्रोशित आन्दोलनकारियों के आन्दोलन को खत्म करने की प्रबंधन की कोशिश नाकाम साबित हुई।
रविवार को सुगम पार्क रेसिडेंट्स फोरम ने धरना देकर विरोध जताया। इस दौरान फोरम अध्यक्ष संजय मंडल , उपाध्यक्ष तापस कुमार, महासचिव विद्याभूषण सिंह, अमिताभ रॉय , सहायक महासचिव अर्णव मंडल, कोषाध्यक्ष अपूर्व चटर्जी , सहायक कोषाध्यक्ष संयुक्ता चौधरी , सहायक कोषाध्यक्ष दिलीप प्रियदर्शी, एसएन सिंह समेत बड़ी संख्या में निवासी मौजूद थे।
आन्दोलन कर रहे निवासियों ने आरोप लगाया कि सुगम पार्क प्रबंधन क्रेताओं से किये वादे पूरा करने में कर रहा आनाकानी कर रहा है। इन मुद्दों को लेकर लगातार आग्रह करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर वह लोग आन्दोलन के लिए बाध्य हुए। बुधवार को आन्दोलन के बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यहां 700 परिवार रहते हैं। प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन्हें परेशानी झेल रही है।
आन्दोलनकारियों ने कहा कि आठ वर्ष पहले फ्लैट खरीदते समय सुगम होम्स प्रबंधन ने जो वादा किया था। आज वह अधूरे हैं। क्रेताओं को बेची गयी जमीन पर प्रबंधन के माल लदे ट्रकों का आवागमन होता है । बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । तय समय पर बुनियादी सुविधाएं मिलने में हो विलंब हो रही । सभी को बिजली कनेक्शन नहीं दिये गये ।
पार्किंग स्पेस का आश्वासन देने के बाद भी दो साल बाद तक पार्किंग नहीं मिला है। जिसके कारण परेशानी हो रही है। क्लब बदहाल है। उन्होंने कहा कि कीमत की किश्त अदा करने में विलंब होने पर व्याज की वसूली की गई । लेकिन पार्किंग स्पेस की राशि पर ब्याज का भुगतान नहीं किया गया । क्लव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने वर्ष 2013 में नगर निगम से एनओसी प्रमाणपत्र लिये बिना फ्लैट का अधिकार कॉलोनी सुगम पार्क के निवासियों ने प्रबंधन की क्रेताओं को दे दिया । काफी विरोध के बाद वर्ष 2014 में निगम से एनओसी प्राप्त किया ।