रिंकु शर्मा की हत्या के खिलाफ विरोध रैली
बंगाल मिरर, जामुडिया: दिल्ली मे विश्व हिंदु परिषद के सदस्य रिंकु शर्मा की हत्या के खिलाफ रविवार को विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल द्वारा साझा तरीके से एक विरोध रैली निकाली गई।जामुड़िया के 11 नंबर काली मंदिर से जामुड़िया थाना मोड़ तक यह रैली निकाली गयी।वही रैली के अंत में थाना मोड़ पर दिवंगत रिंकु शर्मा की याद मे एक मिनट का मौन रखा गया।इसके साथ ही रिंकु की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।




इस मौके पर संतोष सिंह,डा प्रमोद पाठक,शंख विश्वास,राजेश झा,सभापति सिंह,निरंजन सिंह,प्रशांत मिश्रा,गौतम मंडल,लखन बाउरी सहित तमाम स्थानीय बजरंग दल और विश्व हिंदु परिषद के सदस्य एव समर्थक उपस्थित थे।इस दौरान रैली मे उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ में नारेबाजी की गई।इस मौके पर विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता सोमनाथ गोप ने कहा कि रिंकु उनके संगठन के एक सक्रिय कर्मी थे तथा उनकी हत्या पर विश्व हिंदु परिषद के सदस्यो मे भारी रोष है।उन्होंने दावा किया कि अगर जय श्री राम बोलने पर एक रिंकु की हत्या होती है तो हजारों रिंकु पैदा होंगे।