ASANSOL

युवा मोर्चा ने की परिवर्तन यात्रा को लेकर बैठक

बंगाल मिरर, जामुड़िया:जामुड़िया विधानसभा के निघा स्थित आशीर्वाद पैलेस में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से एक सांगठनिक बैठक की गई।इस बैठक में आज के ही दिन पुलवामा में आतंकवादियों के द्वारा 42 जवानो को शहीद कर दिया गया था।भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं एवं  नेताओं के द्वारा आज के दिन को ब्लैक डे के रुप में मनाया गया । साथ ही परिवर्तन यात्रा को लेकर भी चर्चा की गया।पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के द्वारा परिवर्तन यात्रा के तहत रैलियां निकाली जा रही है ।

आगामी कुछ दिन बाद  पश्चिम बर्दवान जिले में भी  परिवर्तन यात्रा के तहत  रैली होने जा रही है  इसे लेकर  चर्चा की गई। इस मौके पर भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरिजित राय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा प्रमोद पाठक, सांसद प्रतिनिधि संतोष सिंह,जामुड़िया टाउन मंडल तीन के अध्यक्ष ब्रीज मोहन पासवान,तापस राय सहित जामुड़िया विधानसभा के मंडल चार के युवा मोर्चा के अध्यक्ष और युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।सम्मेलन के दौरान भाजपा कर्मीयो ने परिवर्तन यात्रा के स्वागत को  लेकर चर्चा की तथा संगठन की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया।

Leave a Reply