ASANSOLDURGAPURLatest

Asansol-Durgapur में भी अब ₹5 में भोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल- दुर्गापुर ( Asansol-Durgapur ) में भी अब ₹5 में भरपेट भोजन, सीएम ममता बनर्जी ने की वर्चुअल शुरुआत । पश्चिम बंगाल के निवासियों को भी सरकार ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा। इस योजना को मां नाम दिया गया है। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से मां योजना की शुरुआत किया। । इस योजना के तहत मात्र ₹5 में लोगों को भात(चावल), दाल, सब्जी और अंडा दिया जाएगा। प्रत्येक दिन दोपहर एक से 2:00 बजे तक यह योजना चलेगी।


आसनसोल नगरनिगम द्वारा उषाग्राम अग्निकन्या भवन के विपरीत स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी शुरुआत की गई।स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, तबस्सुम आरा,  पूर्व पार्षद बबीता दास,  बच्चू राय चौधरी, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यालय अधीक्षक बीरेन्द्रनाथ अधिकारी मौजूद थे।


फिलहाल यह योजना कोलकाता नगर निगम, दुर्गापुर नगरनिगम, आसनसोल नगरनिगम (Asansol-Durgapur )आदि इलाके में शुरू की गई है। आने वाले समय में इसे पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी है । राज्य सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की जा रही है । वहीं विपक्षी दल इसे चुनाव से पहले लोगों को लुभाने की योजना बता रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने इसी तरह 5 रुपये में दाल भात योजना शुरू की थी। जिसे भाजपा की सरकार आने के बाद बंद करा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *