FEATUREDHealthLatestNational

Corona सेकेंड वेव से बचने के लिए न बरतें लापरवाही, बेंगलुरु में एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग पॉजिटिव

बेंगलुरु में पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका, न्यूजीलैंड में फिर से लॉकडाउन

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : देश में कोरोना Corona के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं, लेकिन लोगों की जरा सी लापरवाही एक बार फिर Corona सेकेंड वेव स्थिति को बिगाड़ सकती है। जिसका जाता उदाहरण बेंगलुरु में देखने को मिला है। जहां बोम्मनहल्ली इलाके के एक अपार्टमेंट रहने वाले परिवार को पार्टी होस्ट करना भारी पड़ गया। पार्टी में गए करीब 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Corona सेकेंड वेव
covid 19 logo

एक ही अपार्टमेंट में 36 लोगों के बीमार पड़ते ही बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की टीम ने त्वरित ऐक्शन लेते हुए अपार्टमेंट के सभी ब्‍लॉक को सैनिटाइज किया। साथ ही इस अपार्टमेंट में रहने वाले करीब 2300 लोगों का कोविड टेस्‍ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आज शाम या मंगलवार की सुबह तक आ जायेगी। आपको बता दें कि यह अपार्टमेंट घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है और इसके आस-पास कई गार्मेंट फैक्‍ट्र‍ियां हैं, जहां हर रोज हजारों की संख्‍या में कर्मचारी काम पर आते हैं। यही कारण है कि बीबीएमपी ने अपार्टमेंट के लोगों को होम क्‍वारंटाइन की सलाह दी है। हालांकि सभी 36 संक्रमित ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

Read Also : पश्चिम बंगाल चुनाव : फेक सूची वायरल

पार्टी-आयोजन में न लगाएं भीड़

ऐसे में लोगों की लापरवाही और धड़ल्ले से हो रही पार्टी और आयोजन कितना उचित है इस बारे में कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. वी के पॉल कहते हैं कि अभी भीड़ मत लगायें तो बेहतर होगा, क्योंकि अगर भीड़ में एक भी सुपर स्प्रेडर पहुंच गया, तो परिवार के परिवार खत्म हो सकते हैं। इस वायरस की फितरत ऐसी है कि इसे पार्टी बहुत पसंद है। जहां जितनी अधिक मौज होती है, वायरस भी उतनी मौज करते हैं। ध्‍यान रहे, कई देशों में इस वायरस के ऐसे म्यूटेशन आये हैं, जो बहुत तेज गति से फैलते हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं, जो हमारी वैक्सीन को चुनौती दे सकते हैं। हर व्यक्ति में वायरस की सीक्वेंसिंग नहीं की जा सकती है, इसलिए क्या पता कौन कैसे वायरस से संक्रमित हो। ऐसे में हमारी लापरवाही से बहुत नुकसान हो सकता है।

Corona सेकेंड वेव वायरस के जो भी म्यूटेट स्ट्रेन आ रहे हैं वो और ज्यादा डेडली

इस बारे में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की डॉ अपर्णा अग्रवाल कहती हैं कि हमारे देश में कोविड के मामले काफी कम आ रहे हैं। ध्‍यान रहे, हमारे देश में अभी कोरोना की सिंगल वेव ही आई है। आशा करते हैं कि वैक्सीन की वजह से सेकेंड वेव न आए। इसके लिए जरूरी है कि अभी लोग एहतियात बरतें और जब वैक्सीन लगाई जाए तो आगे आएं। इससे हम कोविड के आंकड़ों को कम कर सकते हैं, क्योंकि कई देशों में देख रहे हैं कि वायरस के जो भी म्यूटेट स्ट्रेन आ रहे हैं वो और ज्यादा डेडली हैं। साउथ अफ्रीका का वेरिएंट बहुत गंभीर पाया गया है। इसलिए अभी भी अनुशासन में रहते हुए सजग और सचेत रहना है।

न्यूजीलैंड में फिर से किया गया 3 दिन का लॉकडाउन, ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोना वेरिएंट से सम्बद्ध केस

न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। बता दें यह लॉकडाउन रविवार आधी रात से लागू हो गया है। इस बाबत स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यहां कोरोना के तीन नए मामले पाए गए, जो ब्रिटेन में पाए गए नए वेरिएंट से सम्बद्ध (अलाइड) हैं। यह पहले के वेरिएंट से अधिक तेजी से फैलता है।

6 महीनों में किया गया पहला लॉकडाउन

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने मंत्रिमंडल के प्रमुख नेताओं के साथ की गई बैठक के बाद लॉकडाउन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया गया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कैबिनेट के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ मीटिंग करने के बाद शनिवार शाम को यह फैसला लिया। बता दें यह 6 महीनों में किया गया पहला लॉकडाउन है। न्यूजीलैंड में कम्यूनिटी स्प्रेड पूरी तरह से खत्म हो गया था। न्यूजीलैंड में लोग पहले की तरह काम पर लौट गए थे और साथ ही वहां पर स्पोर्ट्स इवेंट्स के साथ-साथ कॉन्सर्ट्स की शुरुआत हो गई थी। लोग लापरवाह बनकर मास्क भी नहीं लगा रहे थे।

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन को भी रविवार को ‘बिग गे आउट’ नामक एक समारोह में शामिल होना था लेकिन उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द करके वापस वेलिंगटन आने का निर्णय लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड को सभी लोगों ने मजबूत और बहादुर बने रहने की बात कही। वर्तमान में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये तीनों लोग ऑकलैंड में रहते हैं। इनमें माता-पिता और उनकी एक बेटी शामिल है। इनमें महिला एक केटरिंग कंपनी में काम करती है, जो एयरलाइन के लिए लॉन्ड्री करती है। अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि उस महिला के संपर्क में कितने लोग आए हैं।

सार्वजनिक वाहनों में मास्क पहनना अनिवार्य

Corona सेकेंड वेव ऑकलैंड के अलावा न्यूजीलैंड के अन्य क्षेत्रों में भी तीन दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। सार्वजनिक वाहनों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को 100 की संख्या तक सीमित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में बाहर से आने वाले यात्रियों में कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं। सभी सावधानियां बरतने के बावजूद सीमा पार से आने वाले लोगों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *