Eco Park का मंत्री ने किया शिलान्यास
19 से शुरू होने वाले आसनसोल उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में एचएलजी अस्पताल के समीप एडीडीए की ओर से आसनसोल इको पार्क( Asansol Eco Park) का निर्माण किया जा रहा है। जिसका शिलान्यास राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलक घटक ने लिया साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त पार्क में सीनियर सिटीजन बच्चो कि मनोरंजन की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । एडीडीए द्वारा प्राथमिक रूप से इसके लिए ₹2000000 आवंटित किए गए।
उन्होंने कहा कि नॉर्थ विधानसभा में तथा आसनसोल सिटी में सबसे बड़ा पार्क आसनसोल इको पार्क होगा उन्होंने कहा कि यह एडीडीए के सहयोग से बनाया जा रहा है जो बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
साथ ही साथ उन्होंने आसनसोल उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया जो 19 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक आसनसोल उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य के दूसरे जिले के भी लोग उक्त प्रदर्शनी में अपने स्टाल लगा सकेगे इस उत्सव का भी जायजा मंत्री मलय घटक ने लिया। इस दौरान अनिमेष दास, उद्योगपति विजय शर्मा, आलोक मुखर्जी मुनमुन मोहम्मद इश्तियाक अख्तर, सगीर आलम कादरी आदि मौजूद थे।