ASANSOL

अधिवक्ता संग्राम सिंह के कार्यालय का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: मंगलवार को आसनसोल अदालत के वकील संग्राम सिंह के लॉयर्स चैम्बर का उद्धाटन हुआ यह चैम्बर जी टी रोड आसनसोल में ए जी चर्च स्कूल गेट के विपरीत है । इस अवसर पर आसनसोल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेजिडेंट नरेश अग्रवाल, मिठू घांटी, उद्योगपति पवन गुटगुटिया, उद्योगपति बिजय शर्मा हिमाद्रि घोष बिकाश अग्रवाल,आसनसोल क्लब के प्रेजिडेंट सोमनाथ बिस्वाल, गोपाल अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, सुजीत सिंह एवं पत्रकारिता जगत से कई पत्रकार ने अपनी गरिमामयी उपस्थितिति दर्ज करायी ।इस अवसर पर पूजा अर्चना भी की गई
इस अवसर पर त्रिंका नेता पप्पू सिंह, सुबीर घोष बिस्वरूप आचार्य सिधु रविदास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply