जलापूर्ति पाईप पर बाउंड्री मचा बवाल
आदिवासी महिलाओं ने रोका काम किया बाउंड्री वाल में तोड़फोड़
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के पलाशडीहा इलाके में हो रही बाउंड्री वाल को लेकर इलाके की सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने जमकर हंगामा किया साथ ही बाउंड्री वाल में तोड़फोड़ भी की ।
आदिवासी महिलाओं का ये आरोप है के इलाके के कुछ तृणमूल कर्मी अपनी पार्टी के सत्ता की धौंस दिखाकर इलाके में लगी पेय जल सप्लाई पाइप व विधुत सफ्लाई पोल को बाउंड्री के अंदर कर लिया।
जिससे नाराज इलाके के आदिवासी समाज के लोगों ने पहले तो आसनसोल के जिला अधिकारी को सिकायत की सिकायत के बाद भी जब कोई कारवाई नही हुई तो उन्होंने खुद ही मौके पर पहुंच बाउंड्री वाल को रोकते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी वहीं घटना की खबर सुन मौके पर आसनसोल नगर निगम की टीम पहुंची और बाउंड्री वाल के कार्य को यह कहते हुए रोक डाला के वो बाउंड्री वाल बिना किसी प्रमिशन व बिना किसी प्लान के किया जा रहा था ।
वहीं बाउंड्री वाल के कार्य रुकने के बाद से दोबारा कार्य शुरू करने के लिए उच्च स्तरीय पैरवी शुरू हो चुकी है हालांकि आदिवासी समाज के लोगों ने बाउंड्री वाल कर रहे तृणमूल कर्मियों को ये चेतावनी दे दी है के अगर जल्द से जल्द पेयजल पाईप लाइन और विधुत पोल को बाउंड्री से बाहर नही निकाला गया तो उसके खिलाफ वो उग्र आंदोलन करेंगे।