सुकुमार मुखर्जी की निगम में हुई वापसी, रानीगंज चैंबर ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, रानीगंज ः रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आज शाम आसनसोल नगर निगम के बोरो दो के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुकुमार मुखर्जी को सम्मानित किया गया। उनके साथ बोरो दो के आसिस्टेंट इंजीनियर श्री इंद्रजीत कोनार भी मौजूद थे। क्योंकि श्री मुखर्जी ने गुरुवार को ही कार्यभार संभाला है इसलिए रानीगंज के सबसे बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ उनकी सभा काफी महत्वपूर्ण थी। व्यवसायियों ने उनका सम्मान किया और अपनी बातों को रखा।
श्री मुखर्जी ने बताया कि व्यवसायियों की हर समस्या को समाधान के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और उसका समाधान तुरंत होगा। श्री कोनार ने बतायासंदीप भालोटिया ने किया एवं श्री सुनील गनेरीवाला ने धन्यवाद भाषण दिया। सभा में पवन टंडन, विनोद गुप्ता, उज्जवल मंडल, मदन मोहन गनेड़ीवाला, अनिल लोहारूवाला , बाबूलाल सोमानी एवं अन्य कई व्यवसाई उपस्थित थे।