डकैती की योजना बनाते 3 गिरफ्तार, 2 असलहा जब्त
बंगाल मिरर, एस सिंह आसनसोल : आसनसोल के हीरापुर थाना पुलिस अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए डकैती की योजना बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से दो देशी बंदूक और तीन कारतूस बरामद हुआ है।



पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ध्रुव डंगाल रेलवे क्रॉसिंग के पास डकैती की योजना बना रहे थे । उसी समय पुलिस ने सूचना पाकर वहां छापेमारी की। छापेमारी में 3 लोग गिरफ्तार हुए जबकि कई अन्य लोग फरार होने में सफल रहे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया।
