ASANSOLBusiness

हरिओम पॉलीपैक्स लिमिटेड के स्टाल का उद्घाटन किया मंत्री ने

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : दस दिवसीय आसनसोल उत्सव की शुरूआत शुक्रवार शाम से हुई। यहां लगाये गये आकर्षक स्टाल का उद्घाटन भी किया गया। हरिओम पॉलीपैक्स लिमिटेड के स्टाल का उद्धाटन राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने किया।

हरिओम पॉलीपैक्स लिमिटेड के मालिक उद्योगपति बिजय शर्मा ने कहा कि स्टॉल में थैला एवं थैला बनानेवाले सामग्री की प्रदर्शनी तथा बिक्री की जा रही है। हरिओम पॉलीपैक्स लिमिटेड का कपड़ा एवं थैला दुबई और जर्मनी से आयात हो रहा है। इस मौके पर अनिमेष दास, प्रबोध राय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply