ट्वीट वार : जितेंद्र ने कैलाश पर साधा निशाना
बंगाल मिरर, आसनसोल : विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा और तृणमूल नेताओं के बीच ट्वीट वार जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो स्थानों से चुनाव लड़ने की चर्चा पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर तंंज कसा कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है, पर उन्होंने यह नहीं कहा कि वे सिर्फ यहीं से मैदान में उतरेंगी। यदि उनको अपनी जीत का भरोसा है तो ये घोषणा भी करें।



उनके इस ट्वीट के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा छिड़ गयी और लोग इस पर अलग-अलग तरीके से चर्चा करने लगे। इस पर पलटवार करते हुए तृणमूल प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी ने हमला
बोला। उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर जवाबी हमला करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्रीजी ने 2014 के ससंदीय चुनाव में दो केंद्रों से चुनाव लड़ा था। इस संदर्भ में माननीय कैलाशजी अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करेंगे क्या ?
