ASANSOL

कोलफील्ड, अग्नीबीना को सामान्य ट्रेन के रूप में चलाने की मांग

वसीम उल हक ने पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद वसीम उल हक ने रेलवे से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है ।

उन्होंने मांग किया है कि चांदमारी महुआ डंगाल टनेल को जल्द से जल्द चालू किया जाए । ताकि रेलपार वासियों की परेशानी कम हो। इस काम की शुरुआत ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहने के दौरान की थी। आसनसोल स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या 7 के निकट कालका छोर पर स्थित खाली मैदान को खेल का मैदान बनाया जाए।

आम जनता की सुविधा के लिए कोलफील्ड एक्सप्रेस और अग्नीबीना विधान एक्सप्रेस को सामान्य ट्रेन के रूप में चलाया जाए। इसके साथ ही आसनसोल एसबी गोरई रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने की व्यवस्था की जाए। ताकि वहां पर जाम की समस्या ना हो और ट्रेनों में दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए मासिक टिकट पर यात्रा करने की सुविधा दी जाए।

Leave a Reply