फिरोज खान ने व्यापार बंद को सफल करने का आह्वान किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : एफके ग्रुप के प्रमुख फिरोज खान ने कहा कि कैट की ओर से बुलाई गई बंद को समर्थन किया गया है। सभी व्यवसाईयों से व्यापार बंद करने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के क्रियान्वयन करने में जो जटिलताएं आ रही है और इसमें सजा का जो प्रवधान सरकार द्वारा लगाई गई है। उसको देखते हुए व्यपारियों का व्यवसाय करना दूभर हो चुका है।
इसमें नित्य नए नए प्रावधान लाया जा रहा है जिससे व्यवसाइयों का बैंक खाता से लेकर उनकी संपत्ति को भी जब्त करने का प्रावधान भी है। इस तरह से नित्य नए नए प्रावधानों के कारण सिर्फ व्यवसायी ही नही बल्कि सरकार के अधिकारी भी दिग्भ्रमित हो रहे है। सरकार के इस रवैये के खिलाफ बंद को पूरा सफल करना होगा। ताकि सरकार को इसका प्रभाव समझ में आएगा।