रानीगंज हाटतला दुकानदारों ने चेंबर अध्यक्ष से गुहार लगाई
बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज के शिव मंदिर रोड स्थित हाटतला के छोटे सब्जी विक्रेताओं एवं अन्य दुकानदारों ने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटीया को पत्र लिखकर गुहार लगाई कि कारपोरेशन से पहले उनसे सफाई व अन्य सर्विस चार्जेस के रूप में रोजाना ₹1 लिया जाता था किंतु पिछले कुछ समय से उनसे रोज ₹5 की डिमांड की जा रही है।




कोरोना एवं अन्य व्यवसाय में मंदी के कारणों के कारण ₹5 देना इतने छोटे व्यापारियों के लिए थोड़ा कष्टप्रद है और वह निगम से इसमें सहायता की उम्मीद रखते हैं। चेंबर के अध्यक्ष श्री संदीप भालोटिया ने बताया कि वह निगम के उच्चाधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को रखेंगे और आशा करते हैं कि इस मुद्दे का समाधान जल्दी से जल्दी कर लिया जाएगा ताकि छोटे छोटे व्यवसायियों एवं सब्जी विक्रेताओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
हाट तोला की तरफ से काजल दे , कन्हैया जैसवाल , पप्पू साहू, गोपाल साहू ,लक्ष्मी रावत, दिलीप केसरी, सुरेश साहू ,दीपक साहू, रामचंद्र यादव, सज्जाद खान, नईम खान ,अजय साहू, विश्वनाथ साहू ,शोएब इकबाल ,आलम ,मंटू साहू, विक्की ,अजय चंद्रा, रामानंद कुमार साहू ,मोहम्मद रसूल ,राधेश्याम साहू ,विकास साहू, निजाम खान, अरुण कुमार राम, कृष्णा केसरी एवं अमर साहू पत्र लिखने वालों में शामिल है ।