ASANSOLBusiness

बन्द को सफल बनायें : शंभू नाथ झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स आगामी 26 फरवरी को GST के विरुद्ध में सारा भारत व्यापी व्यवसाय बन्द का समर्थन करता है एवं शिल्पांचल एवं कोयलांचल के सारे व्यवसायियों से अनुरोध करता है कि 26 फरवरी को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बन्द रखें । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स हर पल व्यवसायियों के समर्थन में रहता आया है एवं आज भी व्यवसायियों के हित के लिये बन्द का समर्थन करता है । मैं खुद कुछ विशेष कारण से बाहर हूं नहीं तो अपने सदस्यों के साथ खुद बन्द के समर्थन में निकल पड़ता । आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि बन्द को ज्यादा से ज्यादा सफल बनायें । 

Leave a Reply