Smile Face Of Mrs Bihar प्रिया वर्मा बनी
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– जहां साधारण घरों में पुरानी परंपरा अनुसार बहुएँ घर के दहलीज तक ही सीमित रहतीं है। परंपरानुसार घुंघट के दायरे में बहुओं को रहने की हिदायतें दी जाती है।
उसी समाज से निकल कर सीतारामपुर की प्रिया वर्मा ने आई ग्लैम Mrs Beautiful Smile Face Of Mrs Bihar 2020 – 2021 के खिताब जीतने के बाद प्रिया वर्मा ने सीतारामपुर अग्रसेन भवन में किया प्रेस वार्ता।
श्रीमती प्रिया वर्मा ने यह खिताब जीतकर केवल सीतारामपुर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्रों में जैसे माता पिता अपने खानदान और महिलाओं को गौरवान्वित किया है।
यह केवल एक खिताब नहीं बल्कि हर बहु बेटियों के लिए प्रेरणादायक मंत्र है।
आज सीतारामपुर से एक महिला ने अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
इससे प्रेरित होकर हर घर की बेटियां अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी।
श्रीमती प्रिया वर्मा ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति और ससुराल वालो को देती हुई कही की मुझे भरपूर सहयोग मिला।
ऐसा मंच मिलने पर हर बेटी बहु को अपने टेलेन्ट दिखानी चिहिये।
अगर कोई इच्छुक महिलाएं इस ग्लैमर की दुनियां मे आना चाहती है तो मैं जितना हो संभव मार्गदर्शक के रूप मे मुलमंत्र देते हुए मुझे खुशी होगी।
इस मौके पर बिकास वर्मा , अनिल वर्मा ,निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया , किरण सिंह उपस्थित थें।