Road Race 28 को दयानंद क्लब की ओर से
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के रेलपार रामकिशुन डंगाल स्थित दयानंद क्लब की ओर से आगामी 28 फरवरी को रोड रेस Road Race का आयोजन किया जायेगा। क्लब के सचिव रामनाथ सिंह ने बताया कि 27 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। रामकिशुन डंगाल मागाराम मुखर्जी नगर से रोड रेस शुरू होगा।



दो वर्ग में रोड रेस होगा। ओपेन टू आल के लिए 6 किलोमीटर की दौड़ है। वहीं वार्ड 14,15, 21, 27,29 तथा 30 के निवासियों के लिए 2 किलोमीटर दौड़ है। दोनों ही वर्ग में विजेताओं को नगद पुरस्कार दिये जायेंगे। शीर्ष तीन के अलावा दसवें स्थान तक सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे।
