अमृतधारा से राहगीरों को मुर्गासाल में मिलेगा ठंडा पानी
मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से अमृतधारा योजना डा पेयजल की मशीन लगायी गयी
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से अमृतधारा योजना के तहत आसनसोल के आर्य कन्या मोड़ के समक्ष ठंडा पेयजल की मशीन लगायी गयी । आसनसोल नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने इसका उद्घाटन किया । इस मौके पर मायुमं के पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने बताया कि इस अमृतधारा मशीन की व्यवस्था स्व. नवीन अग्रवाल एवं उनके स्वर्गीय पिता रामपाल अग्रवाल की याद मे उनके परिवार की तरफ से की गई है ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
उन्होंने कहा कि इससे पहले आसनसोल के तीन स्थानों पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाखा की तरफ से इस तरह की मशीने लगायी गयी है और भविष्य मे भी इस तरह की और भी मशीने लगायी जाएंगी । इस मौके पर मायुमं के अभिषेक केडिया अध्यक्ष , संदीप दारूका सचिव तथा अंकित अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुणाल अग्रवाल, अंकित खेतान को उपाध्यक्ष , चंदन अग्रवाल संयुक्त सचिव, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप तोदी सलाहकार , विकास जालान , अंकित कुमार अग्रवाल, रोहित क्याल, अतुल सिंघानिया, अनूप केडिया , चेतन अग्रवाल , बिनय मिहारिया, रौनक अग्रवाल , राकेश अग्रवाल और हर्ष खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/02/mym-1-500x279.jpg)