BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

श्मशान की सड़क से सौ-सौ के जले हुए नोट मिले

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : श्मशान की सड़क से सौ-सौ के जले हुए नोट मिले। सालानपुर क्षेत्र में कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने अजितेश नगर श्मशान घाट की सड़क से करीब 5,000 रुपये के जले हुए नोट बरामद किए।गुरुवार की सुबह अजितेश नगर रोड के किनारे इलाके के कुछ युवकों ने करीब पांच हजार रुपये के सौ-सौ के नोट देखे।अजितेश नगर के एक स्थानीय युवक ने कहा कि जब वह सुबह उठा तो उसने देखा कि सड़क पर आधा जला हुआ 100 रुपये का नोट पड़ा है। पुलिस ने आकर पैसे बरामद किए।कल्याणेश्वरी चौकी की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply