ASANSOL

बीजेपी सड़ा हुआ अंडा उसे फेंक दें : मलय घटक

https://www.facebook.com/watch/?v=874199906710149

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के सभागार में तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की ओर से बांग्ला निजेर मेयेकेई चाए विषय पर बुद्धिजीवियों की बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य वक्ता राज्य के श्रम कानून मंत्री मलय घटक ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को सड़ा हुआ अंडा कहा। राजस्थान के लोगों ने उसे चखकर फेंक दिया। हमेशा चखना नहीं है गर्म पानी में जांचकर ही फेक देना है।

इस मौके पर चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, फादर पॉल, अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, राजिंदर बग्गा, मोनिन्द्र कुंद्रा, एसएम रेहान, माइनारिटी सेल के जिला अध्यक्ष सैयद अफरोज, हिंदी सेल के जिला सचिव मुकेश झा राजू अहलूवालिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *