ASANSOL

तापस बने ADDA चेयरमैन, उज्जवल वाइस चेयरमैन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण  ADDA का चेयरमैन फिर से तापस बनर्जी को बनाया गया है। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को चेयरमैन, कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। राज्य के नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव खलील अहमद ने एडीडीए बोर्ड के पुनर्गठन का निर्देश जारी किया। कुल 11 सदस्यीय बोर्ड है। एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वह पुन: धन्यवाद देते हैं तथा आभार व्यक्त करते हैं। उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरे दायित्व के साथ निर्वाह करेंगे। 

दोनों को यह दायित्व मिलने पर fosbecci के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल , आरपी खेतान, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा मुकेश तोदी,पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान, सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन के पवन गुटगुटिया, रवि मित्तल, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, रानीगंज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संदीप भालोतिया, तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के नार्थ ब्लाक अध्यक्ष महेश भगत ,सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, शिक्षक नेता मुकेश झा, अधिवक्ता प्रमोद सिंह बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply