ROAD RACE चैंपियन बने अर्जुन, विकास
35 साल बाद दयानंद क्लब का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के रेलपार रामकिशुन डंगाल स्थित दयानंद क्लब की ओर से रोड रेस Road Race का आयोजन किया गया। 6 किलोमीटर में अर्जुन टुडू और 2 किलोमीटर में विकास कुशवाहा चैंपियन बने।




क्लब के अध्यक्ष मनोज यादव सचिव रामनाथ सिंह ने बताया कि रामकिशुन डंगाल मागाराम मुखर्जी नगर में रोड रेस में बंगाल ही नहीं बल्कि बिहार झारखंड से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी के सहयोग से 35 वर्षों के बाद यह आयोजन क्लब की ओर से किया गया जिसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया वहीं वार्ड 27 से केंद्रीय सुरक्षा बल में नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व पार्षद दीपक साव, कविता यादव, दुनिया राय, बालू यादव, पारस यादव, प्रेमचंद गुप्ता, सतीश गुप्ता, अरविंद सिंह, मुकेश झा, मिंटू देव, आरसीएस भास्कर अजय यादव, धीरज यादव आदि मौजूद थे।